धान की फसल कटाई के लिए तैयार परंतु अभी तक नही हुई खरीदी की तारीख की घोषणा–हर्षा चन्द्राकर

पाटन :- भाजपा नेत्री एव जिला पंचायत दुर्ग की सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चन्द्राकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि धान की फसल कटाई के लिए तैयार है और सरकार है की कब से खरीदी करना है तारीख की घोषणा नही कर रही है उन्होंने मांग किया है की छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की धान की खरीदी एक नवंबर से करे, धान खरीदी की लिमिट प्रति एकड़ इक्कीस क्विंटल करे, पूर्व वर्ष की बचत की राशि की दोनों किश्त को एक नवंबर को एक साथ जारी करे।
श्रीमती चन्द्राकर ने बताया की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महसूस किया कि किसानों का बौना किश्म के धान की फसल लगभग पंद्रह अक्टूबर से कटना शुरू हो जाएगा इसलिये उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को खरीदी पूर्व नव हजार करोड़ रुपये की राशि जारी कर दिए है अतः सरकार का फर्ज बनता है की एक नवंबर से धान खरीदी उपार्जन केंद्रों के माध्यम से शुरू करे ताकि किसान फसल को लंबे समय तक रखने में होने वाली परेसानियो से बच सके। साथ ही उन्होंने बताया की पूर्व वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा 43 लाख मीट्रिक टन चावल खरीद गया था परंतु इस वर्ष 60 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने का निर्णय किये है अर्थात लगभग 40%की बढ़ोतरी की गई है जो की हमारे किसान भाइयो के हित में लिया गया निर्णय है, यथा छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते है पूर्व वर्ष में सरकार ने 15 क्वी प्रति एकड़ की खरीदी की गई थी अब चूंकि केंद्र सरकार ने 40%कोटा बढ़ा दिये है जिसका लाभ सीधे किसानों को मिलना चाहिए अर्थात सरकार किसानों से 21 क्वी/एकड़ के हिसाब से धान खरीदी करे। आगे बताया कि चुनाव के समय कांग्रेस ने घोषणा किये थे कि धान हम 2500 रु प्रति क्वि की दर से खरीदेंगे, खरीदे भी पर जब पैसे देने की बात आयी तो राजीव गांधी न्याय योजना बनाकर अंतर की राशि को चार क़िस्त में देने की घोषणा कर दिए पिछले साल के अंतर की राशि का अभी तक केवल दो क़िस्त का ही भुगतान किया गया है तीसरी क़िस्त को 1 नवंबर को देना है परंतु चौथी क़िस्त का अब तक पता नही है जबकि हम किसान अब नई फसल काटने की तैयारी में है नई फसल बेचने जा रहे है, इस सरकार से मैं मांग करती हु की बाकी दोनों क़िस्त की राशि को 1 नवम्बर को एक साथ जारी करे ताकि किसानो को धान कटाई एव दिवाली में होने वाले खर्च के लिए भटकना न पड़े।
अपने को किसान हितैसी कहने वाले मुख्यमंत्री से मांग करती हु कि मेरे कहे तीनो बातों पर गौर करे और तत्काल लागू करे ताकि किसानों की आय बढ़ाने के मोदी सरकार के फैसले को अमल में लाया जा सके।