कर्मचारी राज्य बीमा योजना में मई के दौरान 20 लाख से अधिक नए कर्मचारी पंजीकृत हुए
नई दिल्ली : इस वर्ष मई में कर्मचारी राज्य बीमा योजना में कुल 20 लाख 23 हजार नये कर्मचारी शामिल किये गये हैं। योजना के भुगतान रजिस्टर के अनुमानित डाटा के अनुसार इस अवधि के दौरान 24 हजार 8 सौ 86 नये प्रतिष्ठान पंजीकृत किये गये हैं। आंकड़ों के अनुसार युवाओं के लिए नये रोजगार सृजित किये गये हैं। योजना में पंजीकृत कुल नये कर्मचारियों में 9 लाख 40 हजार, पच्चीस वर्ष तक की आयु के हैं। 3 लाख 96 हजार महिला कर्मचारियों को शामिल किया गया है। पंजीकृत कर्मचारियों में 71 ट्रांसजेंडर हैं।