विपक्ष ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगा
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से उनके खिलाफ मुम्बई पुलिस के पूर्व आयुक्त, परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोप के बाद उनके त्यागपत्र की मांग की है।
पूर्व पुलिस आयुक्त ने आरोप में कहा था कि गृहमत्री अनिल देशमुख ने निलम्बित पुलिस अधिकारी सचिव वाजे से प्रतिमाह सौ करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था।
विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने अनुरोध किया है कि इन आरोपों की जांच किसी केन्द्रीय अथवा स्वतंत्र एजेंसी से या अदालत की निगरानी में कराई जाये।
इस बीच, केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अनिल देशमुख से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि वे इस संबंध में केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखेंगे और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे।
महराष्ट्र नव-निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने भी कहा है कि इस प्रकरण से महाराष्ट्र की छवि धूमिल हुई है। ठाकरे ने कहा है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और मामले की पूरी जांच कराई जानी चाहिए। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा है कि राज्य सरकार ने इस मामले में दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया गया है। प्रवक्ता ने महाराष्ट्र सरकार के भ्रष्ट होने का आरोप लगाया गया है और कहा है कि इसके पास अब एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं हैं।