अंकेक्षण, निरीक्षण एवं लेखा संधारण के लिए किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
कमिश्नर चुरेंद्र के मार्गदर्शन में कार्यशाला का किया गया आयोजन
जगदलपुर :- बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र के मार्गदर्शन में कार्यालयीन कार्यो एवं अभिलेख संधारण में सुधार लाने हेतु संभाग स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में किया गया।
कमिश्नर चुरेन्द्र के द्वारा कार्यालयों में संधारित की जाने वाली लेखाओं का संधारण तथा अभिलेखों का उचित रख-रखाव में सुधार हेतु संभाग के सभी आहरण सह वितरण अधिकारी एवं संबंधित लेखा लिपिकों के लिए कार्यशाला का आयोजन करवाया गया।
कार्यशाला में संभाग के सातों जिलो के संबंधित कार्यालय से लगभग 170 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेे। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यशाला को संभाग के समस्त सात जिलो के लगभग 900 आहरण एवं संवितरण अधिकारीयों को लाभान्वित करने की दृष्टि से ऑनलाइन प्रसारित किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार, संयुक्त संचालक वित्त दीवाकर राठौर, वरिष्ट कोषालय अधिकारी धीरज नशीने सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।