राज्य सूचना आयोग के सुझाव पर 6 विभागों ने जानकारी अपलोड की वेबसाइट में
रायपुर, 29 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 (1) (ख) में निहित प्रावधानों के अनुसार विभागीय जानकारी अपने विभाग के वेबसाइट पर अपलोड कराने के सुझाव दिए थे।
आयोग के सुझाव पर 6 विभागों ने अपने विभागीय जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। विभागीय जानकारी वेबसाइट पर अपलोड होने से आम जनता को विभाग की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी विभाग के मुख्य सचिवों को पत्र जारी कर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 (1) (ख) में निहित प्रावधानों के अनुसार विभागीय जानकारी अपने विभाग के वेबसाइट पर अपलोड करने कहा गया था।
आदेश के परिपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खनिज संसाधन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, स्थानीय निधि संपरीक्षा, उच्चशिक्षा विभाग और श्रम विभाग के द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 (1) (ख) में निहित प्रावधानों के अनुसार विभागीय जानकारी अपने विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।