मोटराईज्ड ट्राईसायकल मिलने पर दिव्यांगों की राह हुई आसान  पढ़ाई, सिलाई और सब्जी बेचने में होगी सुविधा

गरियाबंद 22 सितम्बर 2020/संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आज ग्राम चौबेबांधा के अस्थिबाधित दिव्यांग रामचरण निषाद, ग्राम कोचवाय के रमाबाई और ग्राम गंजईपुरी के कातूराम ध्रुव को कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसायकल दिया गया। कलेक्टर श्री डेहरे ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण/सहायक उपकरण वितरण योजना अंतर्गत अस्थिबाधित दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसायकल प्रदान किया। मोटराइज्ड ट्राईसायकल मिलने पर दिव्यांगों के चेहरे खिल गये। उन्होंने बताया कि उन्हें चलने एवं अन्य आवश्यक कार्य करने में परेशानियां हो रही थी। वे मोटराइज्ड ट्राईसायकल के लिए विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत किये थे। उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से ध्यान देते हुए आज उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसायकल उपलब्ध कराया है। अब हमें चलने और इधर-उधर जाने में आसानी होगी और हमारी जीवन की राह आसान होगी। दिव्यांग श्री रामचरण निषाद ने बताया कि वे अभी कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है। अब उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सहायता मिलेगी। इसी तरह रमाबाई ने बताया कि वे सिलाई का कार्य करती है, कई बार ग्राहकों के पास जाकर आर्डर लेना पड़ता है, लेकिन अब मोटराईज्ड ट्राईसायकल में घुमकर आर्डर ले सकती हूं। कातूराम ध्रुव ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे सब्जी-भाजी का व्यवसाय करते है। अब उन्हें सब्जी भाजी बेचने में सहुलियत होगी। इस अवसर पर श्री भरत दीवान, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री नरेन्द्र देवागंन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।