प्रेरक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

संसदीय सचिव ने मांगों को लेकर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का दिया आश्वासन

महासमुंद : संघर्षशील प्रेरक/पंचायत कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

संघर्षशील प्रेरक/पंचायत कल्याण संघ के पदाधिकारी बालाराम साहू, हरेंद्र साहू, संतोषी चंद्राकर, विष्णु प्रसाद साहू, चुरावन साहू, रामखिलावन साहू, मेनका ध्रुव, मधु सेन, खेमिन ध्रुव, हेमलाल सोनटके, केशरी साहू, पार्वती यदु, मेनका चंद्राकर, कृष्णा साहू, ओम बाई साहू, दाता राम चंद्राकर, विनोद मधुकर, चित्ररेखा साहू, यादराम पटेल, शारदा परमार, सरोजनी सेन, कुंजबिहारी ठाकुर आदि आज शुक्रवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि साक्षर भारत योजना में प्रेरक पद पर कार्य करते हुए वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे थे। लेकिन वर्ष 2018 में उन्हें निकाल दिया गया है। जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रौढ़ शिक्षा देने वाले प्रेरकों को आज किसी भी पद पर समायोजित नहीं किया गया है।

उन्होंने प्रेरकों के अनुभव अनुसार शिक्षा विभाग या पंचायत विभाग में सचिव व रोजगार सहायक के खाली पदों पर रोजगार देने, शासन द्वारा विभिन्न विभागों की भर्तियों में प्रेरकों के अनुभव का लाभ प्रदान करते हुए प्राथमिक रूप से रोजगार प्रदान करने व नरवा गरवा घुरवा बारी योजना में स्थाई समन्वयक पद सृजित कर रोजगार प्रदान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे युवा

राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं। आज शुक्रवार को संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने शहर के वार्ड नं 11 में पहुंचकर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से चर्चा कर गतिविधियों की जानकारी ली।

इस दौरान कमल प्रजापति, राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक रेखराज पटेल, साहिल, भोला पांडे, पुन्नी पांडे, भगवती पांडे, उर्मिला यादव, मनीष गुप्ता, सूरज मिरी, गोपाल निर्मलकर, दिलीप निर्मलकर, गोपाल निर्मलकर, सचिन ध्रुव, शीतल रात्रे, विजय यादव, पदमा निर्मलकर, पार्वती विश्वकर्मा, कृष्णा पांडे आदि मौजूद रहे।