ओडिसा सरकार ने इलैक्ट्रिक वाहनों के बारे में नई नीति को मंजूरी दी
ओडिसा सरकार ने इलैक्ट्रिक वाहनों के बारे में नई नीति को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में कल भुवनेश्वर में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे स्वीकृति दी गई।
नई नीति का उद्देश्य वर्ष 2025 तक 20 प्रतिशत इलैक्ट्रिक वाहनों को सडक पर लाना है।
इस नीति के माध्यम से वैश्विक तापमान में कमी लाने में भी योगदान किया जायेगा। प्रस्तावित नीति के अंतर्गत विस्तारित वित्तीय प्रोत्साहन देने का भी फैसला किया गया है, जिसमें इलैक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए दिये जाने वाले कर्ज पर ब्याज दर में कमी और पथ-कर तथा पंजीकरण शुल्क माफ किया जाना शामिल है।