उत्‍तर-पूर्वी क्षेत्र जिला सतत विकास लक्ष्‍य इंडेक्‍स रिपोर्ट और डैशबोर्ड 26 अगस्‍त को लांच किया जाएगा

नीति आयोग और उत्‍तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय की ओर से इस महीने की 26 तारीख को उत्‍तर-पूर्वी क्षेत्र जिला सतत विकास लक्ष्‍य इंडेक्‍स रिपोर्ट और डैशबोर्ड 2021-22 लांच किया जाएगा।

देश में यह अपनी तरह का पहला क्षेत्रीय जिला स्‍तर का सतत विकास लक्ष्‍य इंडेक्‍स होगा। देश में पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के आठ राज्‍यों अरूणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के एक सौ बीस जिले इसके दायरे में आएंगे।

इन क्षेत्रों में स्‍थानीय उद्यम को बढावा देते हुए सतत विकास लक्ष्‍य प्राप्‍त करने में इस इंडेक्‍स की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी।

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्‍य मंत्री बी. एल. वर्मा और नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉक्‍टर राजीव कुमार इंडेक्‍स और डैशबोर्ड का लांच करेंगे।