एटीएम में दो हजार रूपये के नोट भरने या न भरने को लेकर बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं

नई दिल्ली : वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन-एटीएम में दो हजार रूपये के नोट भरने या न भरने को लेकर बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। कल लोकसभा में उन्‍होंने कहा कि बैंक पूर्व उपयोग, उपभोक्‍ता की आवश्‍यकता और मौसमी प्रवृत्ति के आधार पर एटीएम के लिए राशि और मूल्‍य वर्ग की आवश्‍यकता का अपना आकलन करते हैं।एक अन्‍य प्रश्‍न के उत्‍तर में उन्‍होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2017 के अंत तक पांच सौ रूपये और दो हजार रूपये मूल्‍य वर्ग के नौ लाख पांच सौ बारह हजार करोड रूपये मूल्‍य के और मार्च 2022 के अंत में 27 लाख 57 हजार करोड रूपये मूल्‍य के नोट प्रचलन में थे।सीतारामन ने कहा कि आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 से दो हजार रूपये मूल्‍य वर्ग के बैंक नोटों की आपूर्ति के लिए मांग पत्र नहीं रखा गया है।