मेडिकल कॉलेज महासमुंद के निरीक्षण में पहुंची एनएमसी की टीम

संसदीय सचिव ने की एनएमसी की टीम के सदस्यों से मुलाकात

आने वाले दिनों में महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने की उम्मीद-विनोद

महासमुंद :- महासमुंद मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकल काउंसिल के नार्म्स मुताबिक तैयारियों का जायजा लेने आज सोमवार को एनएमसी की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने एनएमसी की टीम के सदस्यों से रूबरू होकर आवश्यक जानकारी ली।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि आने वाले दिनों में महासमुंद मेडिकल कॉलेज को एनएमसी से मान्यता मिलने की उम्मीद है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को महासमुंद मेडिकल कॉलेज में नार्म्स के मुताबिक तैयारियों का जायजा लेने एनएमसी की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों डॉ गुरूदत्त कर्नाटक, डॉ शैलेष एम पटेल गुजरात, डॉ शैलेष गोयल दिल्ली ने मेडिकल कॉलेज में बेडों की संख्या, लाइब्रेरी, फैकल्टी, लैब, लेक्चरर हॉल सहित कॉलेज बिल्डिंग का इंस्पेक्शन किया।

एनएमसी की टीम के आने की खबर मिलने के बाद संसदीय सचिव चंद्राकर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर टीम के सदस्यों के साथ ही मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ पीके निगम से मुलाकात की और आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख रूप से डीन डा पीके निगम, सीएमओ डॉ एनके मंडपे, प्रो डॉ एआर वर्मा, प्रो डॉ योगेंद्र मलहोत्रा, डॉ संतोष सोनकर सहित मेडिकल कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने बताया कि एनएमसी की टीम ने आज सोमवार को कॉलेज का निरीक्षण किया है और मंगलवार को भी टीम यहां विजीट पर रहेंगीं। बाद इसके रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर कमियों को शासन स्तर पर प्रयास कर पूरा किया जाएगा।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में एनएमसी से यहां मेडिकल कॉलेज के लिए मान्यता मिलने की संभावना है।