नीति आयोग आज़ादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत 75 सफल महिला उद्यमियों को सम्मानित करेगा

स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर हो रहे आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के दौरान नीति आयोग देश की 75 सफल महिला उद्यमियों को सम्मानित करेगा।

नीति आयोग ने वूमन ट्रांस्फॉर्मिंग इंडिया पुरस्कार की शुरूआत पांच वर्ष पूर्व की थी। इसके अंतर्गत कारोबार के माध्‍यम से आत्मनिर्भर बनने वाली और अनूठे व्यावसायिक समाधानों से चुनौतियों का समाधान करने वाली महिला उद्यमियों को पुरस्कृत किया जाता है