जम्मू हवाई अड्डे से रात्रि उडान सेवा शुरू हुई
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल जम्मू हवाई अड्डे से रात्रि उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने जम्मू से दिल्ली के लिए गो एयर की देर रात की पहली उड़ान की वर्चुअल शुरुआत की।
सिन्हा ने कहा कि इस सुविधा से यात्रियों को राहत होगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
उपराज्यपाल ने कहा कि इससे जम्मू संभाग के निवासियों को राष्ट्रीय राजधानी और अन्य स्थानों की सुगम यात्रा की लम्बे समय से प्रतीक्षित सुविधा मिलेगी। क्षेत्र के किसानों को भी लाभ होगा, क्योंकि केन्द्रशासित प्रदेश प्रशासन ने हाल में गो एयर के साथ जम्मू-कश्मीर से फलों और सब्जियों की रियायती हवाई परिवहन सुविधा के लिए समझौता किया है।
उपराज्यपाल ने रात्रि विमान सेवा शुरू करने की आवश्यक सुविधाओं में समन्वय के लिये केन्द्र सरकार और विभिन्न एजेंसियों का आभार व्यक्त किया है।