एन.जी.टी. ने दिल्‍ली और एन.सी.आर. में 30 नवम्‍बर तक पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाई

नई दिल्ली:- राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण-एनजीटी ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में 30 नवम्‍बर तक पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकरण के अध्‍यक्ष आदर्श कुमार गोयल की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने कहा कि ये प्रतिबंध उन सभी शहरों और कस्‍बों में लागू होगा जहां वायु की गुणवत्‍ता बेहद खराब श्रेणी में है।

हालांकि एनजीटी ने उन शहरों और कस्‍बों में पर्यावरण अनुकूल पटाखों की बिक्री और जलाने की अनुमति दी है जहां वायु की गुणवत्‍ता मध्‍यम या उससे नीचे दर्ज की जा रही है। साथ ही अधिकरण ने कहा कि दीपावली, छठ, क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्‍या जैसे त्‍योहारों या अवसरों के दौरान पटाखे जलाने की सीमा दो घंटे है।

फिलहाल, कई राज्‍य सरकारों ने त्‍योहारों के दौरान पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति या प्रतिबंध लगाने के संबंध में अपने दिशानिर्देश तय किए हैं।