कलेक्ट्रेट में एन.जी.ओ कोआर्डिनेशन सेंटर स्थापित
गरियाबंद :- कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में जिले में एन.जी.ओ कोआर्डिनेशन सेंटर स्थापना की गई है।
कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा जारी आदेश के परिपालन में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कक्ष नंबर 12 को एन.जी.ओ कोर्डिनेशन सेंटर स्थापित करते हुये डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर 9165602767 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
साथ ही डाटा एंट्री आपरेटर विनोद निर्मलकर 9165895313 तथा राजस्व भृत्य सुकपाल कंवर को नियुक्त किया गया है।