आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में आज न्यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्तान से

नई दिल्ली: आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में आज सिडनी में न्यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। वृहस्पतिवार को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें रविवार को मेलबॉर्न में फाइनल में भिडेंगी।

पिछले रविवार को मेलबॉर्न में भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप-2 में शीर्ष स्थान हासिल किया था। टूर्नामेंट में भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने ग्रुप के चार लीग मुकाबलों में जीत हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका के साथ लीग मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।