दीपावली निमित्त महिला समूह की नई पहल

राजनांदगांव:- गुरूकृपा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा राजनांदगांव शहर के हृदय गायत्री मंदिर के ठीक सामने दिल्ली दरवाजा के पास गौ एवं स्वदेशी उत्पाद का एक नया विपणन केन्द्र शुरू किया गया है।

जिसमें दीपावली के लिए देशी गौमाता के गोबर से निर्मित दीपक/दिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। इसके साथ ही स्वदेशी से स्वालंबी भारत निर्माण की परिकल्पना से महिला समूह द्वारा दैनिक उपयोग स्वच्छ एवं पवित्र कैमिकल रहती बहुत सारे घरेलू उपयोगी उत्पाद तैयार किए जा रहे है।

जैसे की गोबर कंडा, हवन बत्ती, धूपबत्ती, गोबर गणेश, गौरी गणेश, साबुन, शैम्पू, गौनाईल, घी, वैदिक पेय, गमले, राखी, अर्क इत्यादि।

इस पहल से महिलाएं आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनकर समाज में एक मिसाल कायम कर रही है। यह जानकारी समूह की सचिव जमुना साहू ने दी।