नीट स्‍नातक परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में, पंजाबी और मलयालम भी शामिल

नई दिल्ली :- चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा 2021 पहली बार पंजाबी और मलयालम के साथ 13 भाषाओं में संचालित होगी।

इन 13 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, असमिया, बंगला, ओ़ड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल हैं।

शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक ट्वीट में कहा कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीट स्नातक 2021 के लिए पंजीकरण कल शाम पांच बजे से ntaneet.nic.in पर शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा के इतिहास में पहली बार और मध्य-पूर्व में भारतीय विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कुवैत में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया गया है।

राष्‍ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा- नीट की पोस्‍टग्रेजुएट परीक्षा 11 सितम्‍बर को आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा मेडिकल के पोस्‍टग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी और परीक्षा में बैठने वालों को शुभकामनाएं दीं।