नीट की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

नई दिल्ली :- राष्‍ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा- नीट की आवेदन प्रक्रिया एनटीए वेबसाइट के माध्‍यम से आज शाम पांच बजे से शुरू हो जाएगी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल घोषणा की थी कि यह परीक्षा कोविड मानकों का पूरी तरह पालन करते हुए पूरे देश में 12 सितम्‍बर को आयोजित होगी।

प्रधान ने कई ट्वीट में कहा कि सुरक्षित दूरी बनाए रखने के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा आयोजित होने वाले शहरों की संख्‍या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। उन्‍होंने कहा कि परीक्षा केन्‍द्रों की संख्‍या भी पिछले वर्ष के तीन हजार 862 केन्‍द्रों की तुलना में बढा़ई जाएगी।

प्रधान ने कहा कि सभी उम्‍मीदवारों को परीक्षा केन्‍द्रों पर मॉस्‍क उपलब्‍ध कराए जाएंगे, प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग स्‍लॉट उपलब्‍ध होंगे। संपर्क रहित पंजीकरण सुविधा उपलब्‍ध होगी और समुचित स्‍वच्‍छता भी सुनिश्चित की जाएगी।