राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने नियंत्रण रेखा पार व्‍यापार मामले में जम्‍मू कश्‍मीर के कई स्‍थानों पर छापे मारे

नई दिल्ली :- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण – एनआईए ने आज जम्मू-कश्मीर में सीमा पार व्यापार मामले के अन्तर्गत कैलिफोर्निया बादाम के आयात के माध्यम से पाकिस्तान से भारत में बड़े पैमाने पर धन हस्तांतरण के संबंध में नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

इस राशि का कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

एजेंसी ने सीमावर्ती जिले पुंछ में जम्मू-कश्मीर पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और भारत-तिब्बत सीमा बल की सहायता से संदिग्ध व्यापारियों के परिसरों में तलाशी ली।

तलाशी के दौरान एनआईए ने कई दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। कैलिफोर्निया बादाम के आयात को बारामूला जिले के सलामाबाद, उरी और पुंछ जिले के चक्कन-दा-बाग में स्थित सीमा पार व्‍यापार सुविधा केन्‍द्र के माध्यम से आसान बनाया गया था।

एनआईए ने गृह मंत्रालय के 9 दिसंबर, 2016 को जारी किए आदेश के बाद 16 दिसंबर, 2016 को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।