बिहार में सरकार गठन को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक आज पटना में

पटना:- बिहार में नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए आज पटना में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के घटक दलों की अनौपचारिक बैठक होगी। कल पटना में संवाददाताओं से बातचीत में बिहार के मुख्‍यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्‍यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों ने एनडीए को जनादेश दिया है और वह राज्‍य में सरकार बनाएगी।

उन्‍होंने कहा कि सभी चारों दलों- जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इन्‍सान पार्टी के नेता इस बैठक में नई सरकार के गठन पर चर्चा करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में सरकार के गठन के हर पहलू पर बातचीत की जाएगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि शपथग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है और इस बारे में निर्णय बाद में लिया जायेगा।

नीतीश कुमार ने कल पटना में जनता दल यूनाइटेड के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की। हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने चार नवनिर्वाचित सदस्‍यों के साथ नीतीश कुमार से मुलाकात की।

मांझी ने नीतीश कुमार को समर्थन का पत्र दिया है। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मांझी ने कहा कि पूर्व मुख्‍यमंत्री होने के नाते वे राज्‍य के नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे।

विकासशील इन्‍सान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की। विकासशील इन्‍सान पार्टी और हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा को विधानसभा चुनावों में चार-चार सीटें मिली हैं।