राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रति अभद्र टिप्‍पणी के लिए कांग्रेस नेता उदित राज को नोटिस भेजा

नई दिल्ली :- भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की इस बात के लिए आलोचना की है कि उसके नेता उदित राज ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रति आपत्तिजनक ट्वीट किया है।

भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने बताया कि राष्‍ट्रपति के बारे में कांग्रेस नेता द्वारा प्रयोग किये गये शब्‍द दुर्भाग्‍यपूर्ण हैं और यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेता ऐसी भाषा का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

भाजपा के एक अन्‍य प्रवक्‍ता गुरू प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता  ने राष्‍ट्रपति पद पर पहुंची देश के जनजातीय समुदाय की पहली महिला के बारे में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है वह माफी के काबिल नहीं है। इसके लिए क्षमा याचना की मांग करते हुए  प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस को स्‍पष्‍ट करना चाहिए कि क्‍या पार्टी प्रवक्‍ता उदित राज की टिप्‍पणी पार्टी की विचारधारा को दर्शाती है।

इस बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्‍हें नोटिस भेजा है और उनसे माफी मांगने को कहा है।