राष्ट्र आज करगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा है

राष्‍ट्र आज करगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस अवसर पर युद्ध में शहीद हुए वीरों का स्‍मरण कर रहा है। आज के दिन 1999 में भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन विजय के तहत करगिल क्षेत्र पाकिस्‍तानी सेना समर्थित घुसपैठियों से खाली कराया था।

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द लद्दाख के द्रास क्षेत्र में करगिल समर स्‍मारक पहुंच रहे हैं जहां वे करगिल संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों के अदम्‍य साहस और बलिदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष बिपिन रावत भी द्रास में करगिल के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पर शहीदों को पुष्‍पांजलि अर्पित करेंगे।

ट्वीट संदेश में भारतीय सेना ने कहा है कि करगिल विजय दिवस करगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता का प्रतीक है। भारतीय सेना के साहसी वीरों ने अदम्‍स साहस का परिचय देते हुए पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को खदेडने में सफलता प्राप्‍त की थी।