एन.सी.पी.सी.आर. ने मुम्‍बई पुलिस के आयुक्‍त से महाराष्‍ट्र के पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्‍य ठाकरे के खिलाफ एफ.आई. आर. दर्ज करने को कहा

महाराष्ट्र :- राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग-एन.सी.पी.सी.आर. ने मुम्‍बई पुलिस के आयुक्‍त विवेक फन्‍सालकर से महाराष्‍ट्र के पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्‍य ठाकरे के खिलाफ एफ.आई. आर. दर्ज करने को कहा है।

आयोग का आरोप है कि ठाकरे ने रविवार को सेव आरे विरोध प्रदर्शन के दौरान नाबालिग बच्‍चों का इस्‍तेमाल किया। एक पत्र में एन.सी.पी.सी.आर. के रजिस्‍ट्रार अनु चौधरी ने दावा किया है कि ठाकरे की यह कार्रवाई बाल न्‍याय कानून 2015 और नाबालिग बच्‍चों से मजदूरी करवाने की रोकथाम से संबंधित कानूनों का उल्‍लंघन है।

पत्र में यह भी मांग की गई है कि पुलिस उन बच्‍चों की पहचान करें जिन्‍होंने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और उन्‍हें बाल कल्‍याण समिति के सामने बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया जाए।

आयोग ने यह भी कहा है कि एफ.आई.आर. की प्रति और कार्रवाई रिपोर्ट तीन दिन के भीतर प्रस्‍तुत की जाए।  सहयाद्री अधिकार मंच की ओर से आदित्‍य ठाकरे के खिलाफ यह शिकायत आयोग में दर्ज की गई थी।