अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें – ए.डी.जे राजभान सिंह

निर्वाचन में एक वोट का भी महत्व-कलेक्टर
उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड दिया गया


गरियाबंद :- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज भावी और नये मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में अवगत कराने विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। 20 नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ ली गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पाॅक्सो) राजभान सिंह ने वन विभाग के आक्सन हाल में आयोजित कार्यक्रम में भावी और युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में मतदान अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने मतदाताओं से अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। न्यायाधीश सिंह ने कहा कि प्रजातांत्रिक प्रणाली में जनता द्वारा प्रतिनिधि चुना जाता है। यह सबसे बेहतर उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत देश का संविधान ही अपने आप में विशिष्ट है। संविधान की उद्देशिका हर नागरिक को याद रखना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अगम कुमार कश्यप ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह तभी सार्थक होगा, जब इसमें सभी की भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में शामिल हम भारत के लोग तभी पूरा हो पायेगा, जब इस प्रक्रिया में सभी लोग शामिल होंगे। उन्होंने मौजूद सभी लोगों को मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि जागरूक मतदाता से ही जागरूक देश का निर्माण होता है। सरकार बनने की प्रक्रिया में निर्वाचन की प्रक्रिया पहला चरण है। चुनाव में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। प्रायः यह देखने में आया है कि कई मतदाता एक वोट के महत्व को दरकिनार करते हुए मतदान से खुद को वंचित रखते है। जबकि निर्वाचन प्रक्रिया में एक वोट का भी महत्व है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाये तथा ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में अभी तक नहीं जुड़ पाया है, वे भी अपना पंजीकरण करायें। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में नवयुवाओं और आम मतदाताओं को मतदान में शत् प्रतिशत भागीदारी के लिए सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने नये मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग विवेक से करने कहा।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्येक मतदाता को शामिल होना चाहिए। लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक वोट का महत्व है। एक बेहतर नागरिक के रूप में कर्तव्य व अधिकार को सही परिपेक्ष्य में समझना आवश्यक है, इससे लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है। उन्होंने सभी नागरिकों को संविधान के बारे में जानकारी रखने का आग्रह किया, साथ ही कहा कि आपका मत अमूल्य है। उदंती सीता नदी टायगर रिजर्व के उपनिदेशक श्री आयुष जैन ने भी सम्बोधित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.आर. चैरसिया ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 01 जनवरी की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 20 नये मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र तथा बैच प्रदाय किया गया तथा निर्वाचन प्रक्रिया केे तहत मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जी.डी. वाहिले, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ओ.पी. वर्मा तथा नोडल प्रध्यापक डाॅ. आर. के. तलवरे को सात हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र से समानित किया गया।

अभिविहित अधिकारी राजिम विधानसभा क्षेत्र-54 जयप्रकाश सिन्हा व बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र-55 जोहन दीवान, सुपरवाईजर उषा किरण साहू, शिवा रात्रे एवं बीएलओ पार्वती दीवान तथा  निलाम्बर साहू को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मतदाता एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।