मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया
शारजाह में कल रात आईपीएल क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया। इससे विजेता टीम के आईपीएल के प्लेऑफ दौड़ में शामिल रहने की संभावनाएं बनी हुई हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 90 रन ही बना पायी। राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने सर्वाधिक 24 रन बनाये जबकि डेविड मिलर 15 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। शारजाह में हुए आईपीएल के इतिहास में यह सबसे कम और इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे छोटा स्कोर है। मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कूल्टर नाइल ने चार विकेट लिए, जबकि नीशम ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।
जवाब में, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने मात्र दो विकेट खोकर आठ ओवर और गेंदों में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। ईशान किशन ने 25 गेंदों में नाबाद अर्धशतक और रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 22 बनाये।
आज शाम साढे सात बजे अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।