मणिपुर में कोविड से बुरी तरह प्रभावित लोगों के लिए मुख्‍यमंत्री कोविड-19 पीड़ित आजीविका सहायता योजना शुरू की गई

मणिपुर में कोविड-19 महामारी से राज्‍य में बुरी तरह प्रभावित लोगों को सहायता प्राप्‍त करने के लिए मुख्‍यमंत्री कोविड-19 पीडित आजीविका सहायता योजना की शुरूआत की गई।

राज्‍य की राजधानी इम्‍फाल में मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने योजना का शुभारंभ किया। इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्‍य सरकार गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के उत्‍थान की दिशा में निष्‍ठापूर्वक कार्य कर रही है।

एन. बीरेन सिंह ने यह भी कहा कि मुख्‍यमंत्री कोविड-19 पीडित आजीविका सहायता योजना, आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए शुरू की गई है। इन कठिनाइयों के कारण जनसंख्‍या के बहुत लोगों की आजीविका बुरी तरह से प्रभावित हुई थी जिससे मूलभूत न्‍यूनतम जीवन-स्‍तर बनाए रखना कठिन हो रहा था। योजना का फायदा उठाने की जनता से अपील करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वे इस योजना के अंतर्गत ईमानदारी से इसका लाभ उठाएं और फायदा प्राप्‍त करने के लिए गलत दस्‍तावेज देने से बचें ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।

समारोह के दौरान मुख्‍यमंत्री कोविड-19 पीडित आजीविका सहायता योजना के तहत कुछ चुनिंदा लाभार्थियों को वित्‍तीय सहायता प्रदान की गई। इन चयनित लाभार्थियों में विभिन्‍न जिलों के रेहडी विक्रेता, वाहन चालक, सार्वजनिक परिवहन के चालक आदि शामिल हैं।