मोहर्रम का सामान्य ,सार्वजनिक अवकाश अब- 20 अगस्त को,

जांजगीर-चांपा :-  राज्य शासन द्वारा मोहर्रम ‌के लिए पूर्व में 19 अगस्त को घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए 20 अगस्त को घोषित किया गया है।

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के समसंख्यक अधिसूचना 15 सितंबर, 2020 द्वारा वर्ष 2021 के लिए अवकाश घोषित किए गए है, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंटस एक्ट के अंतर्गत जारी अधिसूचना द्वारा सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की अनुसूची पर मोहर्रम हेतु गुरूवार 19 अगस्त 2021 को अवकाश घोषित किया गया है।

मुस्लिम समाज के अधिकृत संगठनों द्वारा शासन को अवगत कराया गया है कि चांद के अनुसार  20 अगस्त, 2021 को बरोज जुमा मोहर्रम आशूरा पड़ेगा।  इसके मद्देनजर राज्य शासन द्वारा 19 अगस्त,2021 गुरूवार के लिए घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए 20 अगस्त, शुकवार को मोहर्रम के लिए सार्वजनिक/सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।