सांसद विजय बघेल ने किया रानीतराई में वृक्षारोपण व निःशुल्क राशन वितरण , कौही में भी किया वृक्षारोपण , पूर्व सरपंच के निधन पर परिवार जनों को बंधाया ढांढस

दुर्ग :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी सांसद आदरणीय विजय बघेल जी के ने उरला भिलाई 3 चरोदा से पहुंच रानीतराई में मोदी जी के संगठन ही सेवा के तहत मास्क वितरण सहित विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद वृक्षारोपण रानीतराई बावा तालाब हनुमान मंदिर में किया साथ ही रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा प्रदत्त सुखा राशन का वितरण गरीब परिवार को किया गया।

ज़िलापंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकार , मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू , लोकमनी चंद्राकार धनराज साहू, रानी तराई सरपंच निर्मल जैन, की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किए ।

सांसद विजय बघेल जी के कहा की पर्यावरण को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है साथ ही वृक्ष की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है । हम सभी को पेड़ लगाकर सुरक्षा जरूर करना चाहिए। साथ ही स्व श्री अनिरुद्ध जगन्नाथ जी भारतीय मुल के पद्मविभूषीत पुर्व राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक सभा अयोजित कर श्रधांजलि अर्पित किये।

रानीतराई में सांसद निधि से नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण स्थगित ,
आज भारतीय मूल के मारिशास के सम्मानीय नेता स्व अनिरुद्ध जगन्नाथ जी के आकस्मिक निधन पर आज राष्टीय शोक होने के कारण सांसद जी ने रानीतराई में नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण को स्थगित कर दिया ।

कोही मंदिर प्रंगण में किया वृक्षारोहण

कोही मंदिर पहुंचकर भी शाम को मंदिर प्रांगण में वृक्षारोहण किया गया वही कौही ग्राम के पूर्व सरपंच माखनलाल साहू जी आकस्मिक निधन पर आज उनके निवास पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार जनों को सांत्वना दे ढांढस बंधाया ।

कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल जी, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकार,भाजपा मण्डल अध्यक्ष लोकमानि चंद्राकार ,खेमलाल साहू , सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, सरपंच निर्मल जैन, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा आमंत्रित सदस्य धनराज साहू , पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश चंद्राकार ,भगवान सिंह चंद्राकर , प्रमोद जैन, नारद साहू, तेजेन्द्र पिपरिया , आशीष कोचर , पाहन्दा सरपंच मनीषा देशलहरे ,नंदकुमार नायक , बाबा वर्मा , सीता सिन्हा निपानी सरपंच , गंगादीन साहू , संदीप मिश्रा ,आशीष शर्मा ,हिमाचल साहू ,महेंद्र साहू कामता ठाकुर , जितेन्द्र धुरंधर , सुआनजना चक्रधारी ,मंजू अंगारे ,ममता परधी, राधिका बाई ,शिवकुमारी साहू , पेमिन ठाकुर ,जुगन विश्वकर्मा ,मल्लू कश्यप , योगेश्वर साहू , उकेश साहू, राजेश साहू ,सोहन साहू, नारायण साहू ,हेमलाल साहू , बुद्धदेव साहू विजय साहू , तुला राम साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे