देश में 74 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं, स्वस्थ होने की दर 97.51 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली :- देश में अब तक 74 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को कोविडरोधी टीका लगाया जा चुका है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कोविड के खिलाफ संघर्ष में यह एक और बड़ी उपलब्धि है।

कल 72 लाख 86 हजार से अधिक टीके लगाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस दौरान 28 हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इस समय देश में 3 लाख  84 हजार से अधिक रोगियों का इलाज किया जा रहा है। यह संख्‍या संक्रमण के कुल मामलों का एक दशमलव एक-छह प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया है कि कल 34 हजार से अधिक रोगी संक्रमण मुक्‍त हुए हैं। इसके साथ ही, ऐसे लोगों की कुल संख्‍या 3 करोड 24  लाख से अधिक हो गई है। वर्तमान में स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव पांच-एक प्रतिशत है। कल कोविड से तीन सौ 38 लोगों की मृत्‍यु हुई। इसके साथ ही, देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्‍या चार लाख 42 हजार से अधिक हो गई है।

मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमित होने वालों की साप्‍ताहिक दर दो दशमलव एक प्रतिशत है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक 54 करोड 18 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। कल 15 लाख 30 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई।