विधायक श्री विक्रम मंडावी ने मद्देड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण का किया भूमिपूजन : बिहान बाजार का किया शुभारंभ

भोपालपटनम में 13 लाख रूपए की लागत से स्थापित ‘‘जिम’’ का किया लोकार्पण

बीजापुर 02 नवम्बर 2020/ क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने जिले के भोपालपटनम ब्लाक अंतर्गत मद्देड़ में 68 लाख 11 हजार रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन किया। वहीं मद्देड़ में महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा संचालित बिहान बाजार का शुभारंभ किया।

विधायक श्री मंडावी ने अपने प्रवास के दौरान भोपालपटनम में 13 लाख रूपए की लागत से स्थापित ‘‘जिम‘‘ का लोकार्पण किया।

इस दौरान उन्होने क्षेत्र के ग्रामीणों तथा नागरिकों से रूबरू भेंटकर उनकी समस्या शिकायतें सुनी और निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, नगर पंचायत भोपालपटनम के अध्यक्ष श्री कामेश्वर गौतम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी और तहसीलदार श्री एसपी बघेल, सीईओ जनपद पंचायत श्री मनोज बंजारे तथा अन्य मैदानी अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीणजन एवं नागरिकगण उपस्थित थे।