रेल मंत्रालय ने सभी मंडल प्रमुखों को कोरोना उपचार के लिए रेलवे अस्‍पताल और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के उपयोग की अनुमति देने के निर्देश दिये

नई दिल्ली :- रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने विभिन्‍न रेलवे जोन और मंडलों के वरिष्‍ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि देश में कोविड के ब़ढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनता के लिये रेलवे अस्‍पताल और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी ढांचे के उपयोग की सुविधा दी जाए।

वैष्‍णव ने कल वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित समीक्षा बैठक में कोविड तैयारी से जुड़े विभिन्‍न आयामों की जांच की। इनमें रेलवे अस्‍पताल बुनियादी ढांचा, बाल चिकित्‍सा वार्ड का संचालन, रेलवे के अंग्रिम पंक्ति के कर्मियों को बूस्‍टर डोज़ सहित बच्‍चों और रेलवे कर्मियों के टीकाकरण, दवाओं की उपलब्‍धता, ऑक्‍सीजन आपूर्ति, जियोलाइट का भंडार तथा अन्‍य चिकित्‍सा सुविधा और वेंटिलेटरों का संचालन, तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन टैंकों तथा कोविड उपचार के लिए महत्‍वपूर्ण अन्‍य उपकरणों की व्‍यवस्‍था शामिल है।

रेल मंत्री ने कहा कि मास्‍क लगाने, हाथ साफ रखने तथा अन्‍य एहतियाती उपायों के बारे में रेलवे स्‍टेशनों पर घोषणा और ज्‍यादा से ज्‍यादा की जाए।

उन्‍होंने कहा कि रेलवे स्‍टेशनों पर बिना मास्‍क पहने लोगों के प्रवेश को हतोत्‍साहित करना चाहिए तथा मास्‍क पहनने और सावधानी के अन्‍य उपायों के बारे में अभियान चलाए जाने चाहिए।