मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग जिले के ग्राम मातारोडीह(मचांदूर) के युवा किसान दुर्गेश निषाद के शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात किया
दुर्ग:– मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग जिले के ग्राम मातारोडीह(मचांदूर) के युवा किसान दुर्गेश निषाद के शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर, उन्हें शासन की ओर से 4 लाख रु की सहायता राशि प्रदान की।
युवा किसान साथी दुर्गेश निषाद ने फसल में बीमारी लगने से खराब होने के कारण तनाव में रहते हुए आत्मघाती कदम उठा लिया। जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खेत में फैले इस नई बीमारी के बारे में शीघ्र पता लगाएं और शासन स्तर पर इस समस्या का हल निकालें।