मौसम विभाग ने कहा-मॉनसून छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंचा

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने कहा है कि सामान्‍य तिथि आठ जुलाई से छह दिन पहले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे देश में पहुंच चुका है। इसका कहना है कि मॉनसून आज राजस्‍थान, हरियाणा और पंजाब के शेष भागों की ओर बढा है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय और दक्षिणी कर्नाटक तथा केरल में बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। अगले पांच दिनों में तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, केरल, कोंकण, गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी अतिवृष्टि होने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है।