मौसम विभाग का अनुमान, अगले 48 घंटों में पूर्वी और मध्यपूर्व भारत में तेज वर्षा जारी रहेगी

नई दिल्ली : मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में पूर्वी और मध्यपूर्व भारत में तेज से बहुत तेज वर्षा जारी रहेगी।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, कर्नाटक, झारखंड और सिक्किम में तेज वर्षा होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।