भारत की एम.सी. मैरिकॉम ने दुबई में एशियाई मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया

नई दिल्ली :- भारत की शीर्ष मुक्‍केबाज 51 किलोग्राम वर्ग की खिलाड़ी एम.सी. मैरीकॉम ने दुबई में हुए एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

उन्‍होंने सेमीफाइनल में मंगोलिया की लुत्सैखान अल्तांत-सेटसेग को हराया।