8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तार
नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस ने काफी सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कल मेडिकल करवाने के बाद दिल्ली रॉउज एवन्यू में सीबीआई जज एम के नागपाल की कोर्ट में किया जाएगा।अभिषेक मनु सिंघवी मनीष सिसोदिया के तरफ से वकील हो सकते हैं।
सीबीआई सूत्र के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पर लगे आरोप के मसले पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने और जांच एजेंसी को पूछताछ की प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने पर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई द्वारा इस मामले में मनीष सिसोदिया से कई सबूतों और गवाहों के दर्ज बयानों के बारे में पूछताछ की जा रही थी।