संसद पर हमले की बरसी पर लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक, दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स

सदन के बाहर हिसार की रहने वाली नीलम ने किया हंगामा


नई दिल्ली : संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए। ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे। तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी। वहीं सदन के बाहर हिसार की रहने वाली नीलम ने हंगामा किया।


कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। हालांकि इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। संसद के बाहर से दो लोगों को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रदर्शनकारियों में एक महिला और एक पुरुष थे। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि हिरासत में ली गई महिला का नाम नीलम है। वह हरियाणा की रहने वाली है। हिसार जिले की रहने वाली है।