महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी नगर निगमों की सीमाओं में आज से रात का कर्फ्यू लगाया

मुम्बई :- महाराष्‍ट्र सरकार ने आज से सभी नगर निगमों की सीमाओं में रात 11 बजे से सवेरे छह बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है जो पांच जनवरी तक लागू रहेगा। ब्रिटेन में कोविड-19 वायरस की तरह का एक नया वायरस पाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि महाराष्‍ट्र के हवाई अड्डों में उतरने वाले ब्रिटेन और पश्चिम एशिया से आाए यात्रियों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के पृथकवास में रहना पड़ेगा।