मध्य प्रदेश हिंदी माध्यम में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने वाला पहला राज्य बनेगा
भोपाल :- गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश में भोपाल में हिंदी माध्यम से चिकित्सा विज्ञान के अध्ययन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे एम.बी.बी.एस. के पहले वर्ष की पुस्तकें जारी करेंगे।
हिन्दी के उपयोग के आधार पर राज्य के सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में गोष्ठियां और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
राजधानी भोपाल सहित राज्य के सभी जिलों के प्रमुख स्थानों पर हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश के प्रतीक के रूप में दीप प्रज्ज्वलित किये जाएंगे। शाह ग्वालियर हवाई अड्डे की आधारशिला भी रखेंगे।