उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू, सांबा और कठुआ ज़िलों में 20 धान खरीद केन्द्रों का शुभारंभ किया

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने जम्‍मू, साम्‍बा और कठुआ जिलों में धान खरीद के बीस केन्‍द्रों (मण्‍डी) का शुभारंभ किया। इस कदम का उद्देश्‍य किसानों को लाभकारी मूल्‍य मिलना और उनके धान की समय से खरीद सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर सिन्‍हा ने कहा कि धनराशि किसानों के खाते में सीधे भेज दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि तकनीक के उपयोग से सभी मण्डियां खरीद पोर्टल के साथ डिजिटल रूप से जुड़ गई हैं और इससे भारतीय खाद्य निगम किसानों को अपने पोर्टल पर पंजीकृत कर सकता है और 72 घण्‍टों के अंदर प्रत्‍यक्ष अंतरण के माध्‍यम से उनके खातों में पैसे भेजे जा सकते हैं।

उन्‍होंने किसानों को भरोसा दिया कि भविष्‍य में ई-मण्‍डियों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी। इस पहल से दलाली खत्‍म होगी और बिक्री सुचारू संपन्‍न होगी।