ज़िले में उत्साह से सुना गया लोकवाणी, कलेक्टर द्वारा लोकवाणी सुनने की व्यवस्था करायी गई
महासमुंद :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मासिक रेडियो कार्यक्रम लोकवाणी को कल जिले में पूरे उत्साह के साथ सुना गया। ज़िले की नगर पालिका, ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत में जनप्रतिनिधियो,अधिकारियों व कर्मचारियों सहित आमजन ने मुख्यमंत्री की मासिक रेडियो कार्यक्रम लोकवाणी सुनी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने ज़िले में इन सभी जगह पर लोगों को लोकवाणी सुनने की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुन्द प्रकाश चन्द्राकर , मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए.के.हलदार एवं पार्षदों ने सुनी लोकवाणी सुनी। वही सहित ग्राम पंचायत में युवा जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधियों ने लोकवाणी का सामूहिक श्रवण किया । इसी तरह मुख्यमंत्री की “लोकवाणी” कार्यालय जनपद पंचायत बसना एवं ग्राम पंचायत ब्रमडीह में जनप्रतिनिधि एवं श्रमिकों ने काम के दौरान ही लोकवाणी का श्रवण किया।
लोकवाणी सुनने के बाद युवक एवं युवतियों ने त्वरित प्रक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवाओं के कौशल उन्नयन और रोजगार दिलाने में की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहे है। कुछ युवाओं में पुरुषोत्तम साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा किए गए कार्य से बेरोजगारी की दर कम हो गई है। साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हर क्षेत्र में युवाओं का ध्यान रखा गया है । ज्ञात है कि लोकवाणी की 14 वीं कड़ी में आज मुख्यमंत्री ने युवाओं के ऊपर चर्चा की
उन्होंने राज्य में युवाओं की भागीदारी और उनके राज्य में किए गए कार्यों को उल्लेखित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर आधारित संस्मरण बताएं। उन्होंने विभिन्न बिंदु के माध्यम से अपनी बात रखी।
जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायतों और विकास खंडों में लोकवाणी का श्रवण किया गया। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा युवाओं के हित में जो कदम उठाया जा रहा है उसका विस्तार पूर्वक जानकारी दी।