भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर ने लगवाई कोरोना का टीका
दुर्ग :- आज उपस्वास्थ्य केंद्र तर्रा में भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर ने लगवाई कोरोना का टीका । उन्होंने बताया कि एक दिन में डेढ़ सौ डोज में अब तक लगभग सौ लोगो को टीका लगाया जा चुका है।
उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि 45 साल से ऊपर के सभी माता बहने एव भाई अपने अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लगवाए, उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट के समय में जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले तथा कोरोना की बचाव का हर नियमो का आवश्यक रूप से पालन करे।
दुर्ग जिले में कोरोना के बेकाबू हो जाने जैसे हालात हो गए हैं। ऐसे में सभी को संभल कर रहना बहुत जरूरी है। अपनी सजगता से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं।
कमलेश चन्द्राकर, त्रेता राम यदु, बल्ला चंद्राकर, रवि चंद्राकर, शिवराम चंद्राकर, डॉ यदु सहित अन्य लोगो ने भी टीकाकरण करवाया।