लोकसभा अध्यक्ष ने लोकतांत्रिक संस्थाओं से प्रत्येक काम में जन भागीदारी बढाने की अपील की
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं से प्रत्येक काम में जन भागीदारी बढाने की अपील की है। उन्होंने आज केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह में पंचायतीराज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए संसदीय आउटरीच कार्यक्रम का उदघाटन किया।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, खंड विकास पार्षदों और पर्वतीय परिषद के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि विकास के कामों में जनभागीदारी से लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद मिलती है।
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लें। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से समाज के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में मदद मिलेगी।