दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी 06 एवं 07 नवम्बर को होगा दस्तावेज सत्यापन
गरियाबंद 02 नवम्बर 2020/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) की अनंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है। दस्तावेज सत्यापन हेतु 06 व 07 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न से मिली जानकारी अनुसार अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन 01 अनुपात 03 में दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की सूची संवर्गवार (अनारक्षित, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांग) जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट गरियाबंद डाॅट जीओवी डाॅट इन और विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट सीजी हेल्थ डाॅट एनआईसी डाॅट इन में प्रकाशन किया गया है।
दस्तावेज सत्यापन हेतु अनारक्षित संवर्ग के लिए 6 नवम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है, जिसमें भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांग श्रेणी के सभी संवर्ग सम्मिलित है।
इसी प्रकार अन्य संवर्ग हेतु 07 नवम्बर 2020 को अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अनुसूचित जाति के लिए दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक का समय निर्धारित है।