महासमुंद :- महासमुंद जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और कोविड मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार के लिए अब सरकारी अस्पताल के साथ महासमुंद के चार और एक सरायपाली के निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा महासमुंद के सोहम हॉस्पिटल, जय पतई माता हॉस्पिटल पटेवा और साई नमन हॉस्पिटल तुमगाँव को कोविड का इलाज करने की अनुमति जारी कर दी गई है। हॉस्पिटल को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई। अब जिले में कोविड का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों की संख्या सात हो गई है।

अब सरकारी अस्पताल के साथ-साथ जिले के सात निजी अस्पतालों को भी कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार की अनुमति प्रदान की गई है।

इनमें अब जिले में आक्सीजन युक्त बेड की संख्या 155 और सामान्य बेड की संख्या 312 हो गई है। जिसमें जैन नर्सिंग होम महासमुन्द में आक्सीजन युक्त बेड की संख्या 06, सोहम हाॅस्पिटल में 16, सामान्य 8, आर.एल.सी. हाॅस्पिटल महासमुन्द में 19, सामान्य 16, भारती हाॅस्पिटल सरायपाली में 07, सामान्य 8, आदित्य में 30, सामान्य 20, साई नमन और जय पतई माता में 8-8 और क्रमशः 2 और 3 सामान्य बेड संख्या है। डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में 51 एवं कोविड केयर सेंटर महासमुन्द में 10 आक्सीजन युक्त बेड और 230 सामान्य बेड की सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध हैं।

इससे पहले शुक्रवार को महासमुंद जिले के तीन निजी अस्पतालों आर एल सी हॉस्पिटल महासमुंद और जैन नर्सिंग होम महासमुंद के साथ ही भारती हॉस्पिटल सरायपाली में कोविड मरीजों का इलाज की अनुमति दी गई थी। इसके बाद आदित्य हॉस्पिटल को भी मंजूरी दी गई और कल सोहम हॉस्पिटल महासमुंद, जय पतई माता हॉस्पिटल पटेवा और साॅई नमन हॉस्पिटल तुमगाँव को भी अनुमति मिल गई है। इन सभी निजी अस्पतालों में आक्सीजन बेड की सुविधा के साथ अन्य जरूरी सुविधाएँ है।

कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया की जिले के अन्य निजी अस्पतालों से भी सहमति ली जा रही है। ताकि कोविड के मरीजों को तुरंत इलाज की सुविधा मिल सकें।

उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो रहा है. सरकारी अस्पतालों में इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वहीं निजी अस्पतालों में सरकार की तय गाईड लाईन के मुताबिक कोविड ट्रीटमेंट फीस ली जाएगी।