कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 90.62 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली :– सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की दर 90 दशमलव छह-दो प्रतिशत से भी अधिक हो गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 63 हजार मरीज ठीक हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि कोविड से अब तक 72 लाख से भी अधिक व्‍यक्ति ठीक हो चुके हैं।

इस समय संक्रमितों की संख्‍या कुल मामलों का सात दशमलव आठ-आठ प्रतिशत है। पिछले 24 घटों में कोविड-19 के 36 हजार 469 नये मामलों की पुष्‍ट‍ि हुई है।

देश में इस समय कोविड के करीब छह लाख 25 हजार सक्रिय मामले हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि सभी के मिले-जुले प्रयासों से मृत्‍युदर में भी काफी कमी आई है जो इस समय लगभग डेढ़ प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से चार सौ 88 व्‍यक्तियों की मृत्‍यु हुई। इनमें से 80 प्रतिशत मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में नौ लाख 58 हजार से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई। इसे मिलाकर देश में अब तक 10 करोड़ 44 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।