कोविड-19 : बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर को मिला दूसरा रैंक

जगदलपुर, 24 नवम्बर 2020/ कलेक्टर रजत बंसल द्वारा कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयास तथा उनके मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में संचालित कोरोना केयर हॉस्पिटल में कोविड पेंशेंट फीडबैक रिपोर्ट के आधार पर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज जगदलपुर को दूसरा रैंक हासिल हुआ है।

राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा 8 नवंबर से 14 नवंबर के मध्य संस्थावार की गई सर्वे में बस्तर जिले के डिमरापाल में स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल को 94.64ः प्रतिशत सकारात्मक फीडबैक मिला है।

फीडबैक सर्वे प्रश्नावली के आधार पर यह रैंकिंग तय की गई है।

डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर को दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर बंसल ने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएँ दी है।