किसानों को उनकी अपनी भाषा में सही समय पर सटीक जानकारी देने के लिए किसान सारथी डिजिटल प्‍लेटफार्म की शुरूआत

नई दिल्ली :- सरकार ने किसान सारथी नामक एक डिजिटल प्‍लेटफॉर्म की शुरूआत की ताकि किसानों को उनकी अपनी भाषा में सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो सके।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-आईसीएआर के 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संयुक्‍त रूप से किसान सारथी मंच का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि किसान डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के बारे में  व्यक्तिगत रूप से सीधे सलाह ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसान सारथी की यह पहल किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी और दूरदराज के इलाकों के किसानों तक पहुंचेगी। वैष्‍णव ने आईसीएआर के वैज्ञानिकों से कहा कि वे किसान की फसल को उनके खेत से गोदामों, बाजारों और उन जगहों पर ले जाने के क्षेत्र में नए तकनीकी के बारे में शोध करें, जहां वे कम से कम  नुकसान के साथ अपनी फसल बेचना चाहते हैं।