केरल पूर्ण ई-गवर्नेंस राज्य घोषित

नई दिल्ली : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल राज्य को पूर्ण ई-गवर्नेंस राज्य घोषित किया है। यह शत-प्रतिशत डिजिटल साक्षरता हासिल करने की दिशा में एक प्रमुख कदम है। विजयन ने कहा कि राज्य में ई-गवर्नेंस को मजबूत करना लोगों को सरकारी सेवाएं देने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग करने का हिस्सा है और सरकार का लक्ष्य समाज में डिजिटल विभाजन को समाप्त करना है। सरकार ने ई-सेवनम नामक एकल खिड़की सेवा वितरण तंत्र का निर्माण किया है जो आठ सौ से अधिक सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन एकीकृत करता है।